दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव गजब की फॉर्म में हैं। आईपीएल 2022 में कुलदीप यादव अपनी गेंद से कहर ढा रहे हैं। इस बीच कुलदीप यादव से जुड़ा एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने यूजर को बड़े ही शांति से जवाब दिया है। इंग्लिश प्रीमियर लीग दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय फुटबॉल लीगों में से एक है इसी से रिलेटेड था कुलदीप यादव का ट्वीट जिसपर फैन ने उनकी क्लास लगाने की कोशिश की थी।
कुलदीप यादव ने ट्वीट कर फुटबॉल टीम से दुखी होकर ट्वीट कर लिखा था, 'मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल पैटर्न इतना कष्टप्रद है। कोई अतिशयोक्ति नहीं, बैकलाइन लंबे समय से संघर्ष कर रही है, गेंद को खोने पर कोई दबाव नहीं दिखता है।' जिसके बाद एक क्रिकेट फैन कुलदीप के फुटबॉल विश्लेषण में ज्यादा खुश नहीं था।
फैन चाहता था कि कुलदीप यादव अन्य क्षेत्रों में सलाह देने के बजाय क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करें और उसने कुलदीप पर तंज कसते हुए लिखा, 'क्रिकेट पे ध्यान दे यहां ज्ञान मत बांट।' यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसपर कुलदीप यादव ने शांत प्रतिक्रिया के साथ लिखा, 'HaHa ओके भाई।'
