Kuldeep Yadav gesture for Axar Patel: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में DC के गेंदबाज कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। इस फैसले से सभी को हैरानी हुई क्योंकि कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके जिसमें 2 गेंदबाजों कागिसो रबाडा और नाथन एलिस का विकेट शामिल था। वहीं उनके साथी गेंदबाज अक्षर पटेल ने 4 ओवर में महज 10 रन खर्चे और लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा का विकेट लिया।
कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित करते वक्त कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा, 'केविन पीटरसन कुलदीप यादव के एटीट्यूड उनकी एक्यूरेसी और गेंदबाजी में उनके वैरिएशन से काफी ज्यादा प्रभावित थे। इस कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।'
इसके बाद कुलदीप यादव ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेते वक्त जो किया वो उनका क्लास दर्शाता है। कुलदीप यादव ने कहा, 'इस पुरस्कार के लिए शुक्रिया लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मैन ऑफ द मैच मैं अक्षर पटेल के साथ शेयर करना चाहता हूं। उसने बहुत अच्छी गेंदबाजी की है और बहुत अच्छे विकेट निकाले हैं। मेरे हिसाब से वो ये अवॉर्ड डिजर्व करता था तो मैं उसके साथ इसे शेयर करना चाहता हूं।'
"Man Of The Match main Axar ke saath share karna chahta hoon" - @imkuldeep18#YehHaiNayiDilli | #IPL2022 | #DCvPBKS | @ACKOIndia#TATAIPL | #IPL | #DelhiCapitals pic.twitter.com/7blYtR7U3b
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 21, 2022