Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मैं 36 रन पर था और धोनी भाई 9 रन पर, फिर धोनी भाई का 100 हो गया और मैं 41 रन पर था'

ऋद्धिमान साहा ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी से जुड़ा हुआ एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। साहा ने ये भी कहा कि उनके नेचर जैसा ही धोनी का नेचर है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap April 19, 2022 • 16:32 PM
Cricket Image for Gujarat Titans Player Wriddhiman Saha Talks About Ms Dhoni
Cricket Image for Gujarat Titans Player Wriddhiman Saha Talks About Ms Dhoni (Wriddhiman Saha)
Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी प्रतिभा के कायल युवा से लेकर उम्रदराज लगभग सभी क्रिकेटर्स हैं। गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने थाला धोनी से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। वहीं साहा ने ये भी बताया कि कैसे वो धोनी से ज्यादातर मौकों पर सीखने की कोशिश करते हैं। गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें साहा धोनी के बारे में बोलते हुए नजर आ रहे हैं।

ऋद्धिमान साहा ने कहा, 'धोनी भाई को पूरा वर्ल्ड पहचानता है। हम लोग एक टूर्नामेंट खेल रहे थे कोलकाता में। उस वक्त हम जिस क्लब में क्रिकेट खेलते थे वहां बाहर के क्रिकेटर अलाउड थे उस टूर्नामेंट को खेलने के लिए। हम लोगों के जो ऑफिशियल थे वो धोनी भाई के थोड़ा क्लोज थे तो उन्होंने धोनी भाई को खेलने के लिए बुलाया था।'

Trending


ऋद्धिमान साहा ने आगे कहा, 'ये वो वक्त था कि जस्ट तभी धोनी भाई ने वनडे डेब्यू किया था। बहुत मारते थे उस वक्त धोनी भाई। मैं और धोनी भाई दोनों ने साथ में ओपन किया था। उस वक्त मैंने भी मारना चालू किया मैं 36 रनों पर पहुंचा तब धोनी भाई 9 रन पर थे तब धोनी भाई ने मुझसे बोला 1 रन देकर मुझे स्ट्राइक देना। मैं 1 रन लेकर धोनी भाई को स्ट्राइक दिया मेरा स्कोर फिर 41 और धोनी भाई का 100 हो गया।'

ऋद्धिमान साहा ने कहा, 'धोनी भाई ने उस वक्त काफी मारा था। मेरा टीम अच्छा कर रहा था तो मैं भी उसमें खुश था। मैंने जितना भी वक्त धोनी भाई के साथ स्पेंड किया मैंने जानने की कोशिश किया कि एक कीपर और बल्लेबाज के रूप में मैं कैसे बेहतर हो सकता हूं। जो मेरा नेचर है वो ही धोनी भाई का नेचर है कि शांत रहकर अपना काम कर दें।'

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने आंखों से उगली थी आग, सूर्यकुमार यादव बोले-'अंदर से फटी पड़ी थी', देखें VIDEO

बता दें कि धोनी ने आईपीएल 2022 की शुरुआत से ठीक पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। धोनी सीएसके में बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अगर साहा की बात करें तो ऋद्धिमान साहा को नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने 1.9 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।


Cricket Scorecard

Advertisement