कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मिली 106 रन की बड़ी हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant 24 Lakh) औऱ दिल्ली कैपिटल्स (DC) की पूरी टीम को बड़ा झटका लगा है। बुधवार (3 अप्रैल) को केकेआर के खिलाफ विशाखापत्तनम में हुए मैच में स्लो ओवर रेट के चलते पंत और पूरी टीम पर बीसीसीआई ने बड़ा जुर्माना लगाया है।
बीसीसीआई ने प्रैस रिलीज जारी कर बताया,“ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 3 अप्रैल को विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर पेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। स्लो ओवर रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीज़न का दूसरा अपराध था, इसलिए पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। प्लेइंग इलेवन के अन्य खिलाड़ी, इम्पैक्ट प्लेयर समेत, प्रत्येक पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जो भी कम हो उसका जुर्माना लगाया गया है।”
बता दें कि इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के लिए पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था।