Delhi Capitals opt to bowl first against Royal Challengers Bangalore, Check Playing XI (Image Credit: BCCI)
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 55वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत अहम है। यहां जीत हासिल करने वाली टीम सीधा प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं। शिमरोन हेटमयार,हर्षल पटेल और प्रवीण दुबे की जगह डेनियल सैम्स, अंजिक्य रहाणे और अक्षर पटेल को मौका दिया गया है।
वहीं बैंलगोर ने दो बदलाव किए हैं। गुरकीरत सिंह मान और नवदीप सैनी की जगह शिवम दुबे और शाहबाज अहमद को जगह मिली है। सैनी पूरी तरह से फिट नहीं हैं।