Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: ऋषभ पंत की कप्तानी के कायल हुए पृथ्वी शॉ, खिलाड़ी की तारीफ में कही हैरान कर देने वाली बात

दिल्ली कैपिटल्स टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शनिवार को यहां आईपीएल-14 मुकाबले में अपनी टीम की चेन्नई सुपर किंग्स पर सात विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई। यह बतौर कप्तान ऋषभ पंत का पहला मैच था। शॉ

IANS News
By IANS News April 11, 2021 • 17:52 PM
Cricket Image for Delhi Capitals Player Prithvi Shaw Convinced Of Rishabh Pants Captaincy
Cricket Image for Delhi Capitals Player Prithvi Shaw Convinced Of Rishabh Pants Captaincy (Rishabh Pant (Image Source: Google))
Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शनिवार को यहां आईपीएल-14 मुकाबले में अपनी टीम की चेन्नई सुपर किंग्स पर सात विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई।

यह बतौर कप्तान ऋषभ पंत का पहला मैच था। शॉ ने कहा कि उनकी टीम को नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की कमी खली लेकिन पंत एक बेहतरीन कप्तान हैं। सीएसके के खिलाफ मैच में दिल्ली के नवनियुक्त कप्तान पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Trending


उनकी टीम उनके गुरू रहे महेंद्र सिंह धोनी की सुपर किंग्स को 188 रनों पर रोकने में सफल रही और फिर शिखर धवन (85 रन, 54 गेंद,10 चौके, 2 छक्के) तथा शॉ (72 रन, 38 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 138 रनों की साझेदारी के दम पर सात विकेट से जीत दर्ज की।

शॉ ने मैच के बाद कहा, "हम वास्तव में श्रेयस अय्यर को याद कर रहे हैं। उन्होंने टीम का बहुत अच्छा नेतृत्व किया। हालांकि, ऋषभ पंत बहुत स्मार्ट हैं। वह निडर है और खेल का आनंद लेता है। वह मैदान पर बहुत मनोरंजक है और एक कप्तान के रूप में बहुत शांत है। वह टीम के लिए शानदार काम कर रहे हैं।"


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement