आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने युवा खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पंत का कहना है कि वो किसी भी खिलाड़ी को सिर्फ 2 महीनों में सुपरहीरो नहीं बना सकते हैं। पंत का मानना है कि वो खिलाड़ियों को अच्छा माहौल तो दे सकते हैं लेकिन किसी को सुपरहीरो नहीं बना सकते हैं।
पंत को पिछले ही साल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी दी गई थी और उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। पंत की कप्तानी को देखते हुए ही कैपिटल्स की मैनेजमेंट ने अपने पुराने कप्तान श्रेयस अय्यर को छोड़ दिया और पंत के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया। दिल्ली की टीम के साथ जुड़ने के बाद पंत ने युवा खिलाड़ियों को लेकर काफी बातें की।
ऋषभ पंत ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा, "टीम में संतुलन होना चाहिए। इसका मतलब ये नहीं है कि मुझे हर समय गंभीर होना है क्योंकि मैं एक कप्तान बन गया हूं। लेकिन आपको गंभीर बातचीत भी करनी होगी। बदलने और सुधारने में अंतर है। उदाहरण के लिए, फिटनेस महत्वपूर्ण है लेकिन आप केवल फिटनेस के बारे में ही नहीं सोच सकते।"