Delhi Capitals Unveil New Jersey For IPL 13 (BCCI)
दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है। दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल 19 सितंबर से यूएई से खेला जाना है, हालांकि इसके पूरे शेड्यूल का एलान होना अभी बाकी है।
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी नई जर्सी की तस्वीर शेयर की। नीले रंग की इस जर्सी पर केंद्र में तीन टाइगर का वॉटरमार्क है।
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 के लिए जमकर ट्रेनिंग शुरू कर दी है। कोच रिकी पोटिंग औऱ श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। सात साल बाद टीम ने टॉप-4 में जगह बनाई थी।