IPL Match 46th: क्या कोहली दिल्ली की चुनौती का जबाव दे पाएंगे, होगा दिलचस्प मुकाबला (मैच प्रिव्यू) I (Twitter)
नई दिल्ली, 27 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पिछले तीन मैचों में जीत की हैट्रिक लगा चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने अब रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाले मैच में जीत की लय कायम रखने की चुनौती होगी।
दिल्ली कैपिटल्स बेंगलोर के साथ होने वाले इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में लगभग अपना स्थान पक्का करना चाहेगी।
दिल्ली इस समय 11 मैचों में सात जीत और चार हार के साथ 14 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है। दिल्ली हाल में नंबर-1 स्थान पर भी पहुंची थी और अब बेंगलोर के साथ एक जीत से वह प्लेऑफ में अपना कदम रख देगी।