Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में जीतने वाली टीम जाएगी प्लेऑफ में,जानें संभावित प्लेइंग XI और रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में आज यहां शेख जाएद स्टेडियम में भिड़ेंगी। यह मैच एक तरह से वर्चुअल क्वार्टर-फाइनल की तरह होगा, जहां जो टीम जीतेगी वो प्लेऑफ...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 02, 2020 • 09:27 AM
Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore Preview and probable XI
Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore Preview and probable XI (Image Credit: BCCI)
Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में आज यहां शेख जाएद स्टेडियम में भिड़ेंगी। यह मैच एक तरह से वर्चुअल क्वार्टर-फाइनल की तरह होगा, जहां जो टीम जीतेगी वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। हालांकि हारने वाली टीम बाहर नहीं होगी लेकिन उसके लिए दूसरी टीमों का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा। दोनों टीमों के लिए इस समय स्थिति एक जैसी है। अंकतालिका में बैंगलोर 13 मैचों में सात जीत, छह हार के साथ 14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। जबकि दिल्ली नेट रन रेट के कारण इन्हीं आंकड़े के साथ तीसरे स्थान पर स्थित है।

दिल्ली ने सीजन की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन पिछले चार मैचों के हार के कारण प्लेऑफ में जाने में उसे इतनी देर हो गई।

Trending


उसे अब बैंगलोर को हरा कर दूसरा स्थान हासिल करना होगा। अगर बैंगलोर, दिल्ली को हरा देती है फिर दिल्ली को उम्मीद करनी होगी की चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब को हरा दे और मुंबई इंडियंस, सनराजर्स हैदराबाद को मात दे। ऐसे में पंजाब और हैदराबाद 12 अंकों पर ही रहेंगे।

यही स्थिति बैंगलोर के साथ भी कायम है। दिल्ली के खिलाफ अगर उसे हार मिलती है तो वह भी वही उम्मीद करेगी जो दिल्ली हार की स्थिति में करेगी। दोनों टीमें हालांकि इस मैच में हार बाकी टीमों के भरोसे अपने भविष्य के फैसले को नहीं छोड़ेंगी और पूरा प्रयास करेंगी कि उन्हें जीत मिले।

अब देखना होगा कि इस कश्मकश भरी जंग में जीत किस टीम के हिस्से आती है और दूसरे के कंधों पर किसका भविष्य निर्भर होता है।

दोनों टीमों की अगर बात की जाए तो अपने पिछले मैचों में यह हार कर आ रही है। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हराया था और हैदराबाद ने बैंगलोर को।

दिल्ली के लिए चिंता यह है कि पिछले कुछ मैचों से उसकी बल्लेबाजी नहीं चल रही है, जिसके कारण टीम के गेंदबाजों को बचाने के लिए अच्छा स्कोर नहीं मिल पा रहा है। अपने आखिरी मैच में तो मुंबई के खिलाफ दिल्ली 20 ओवरों में सिर्फ 110 रन ही बना पाई थी।

यह टीम के लिए एक चिंता का सबब है। शिखर धवन का फॉर्म खो गया है। पृथ्वी शॉ का बल्ला भी नहीं चल रहा है। कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भी रन नहीं बना पाए हैं और मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर भी निचले क्रम में अपना तूफानी अंदाज नहीं दिखा पाए हैं।

यह सभी चीजें दिल्ली के लिए परेशानी हैं जो वह बैंगलोर के खिलाफ दूर करना चाहेगी, नहीं तो उसका पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह सकता है।

बैंगलोर की भी यही कहानी है। अपने पहले खिताब की कोशिश में लगी बैंगलोर अपने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 120 रन ही बना पाई थी। उस मैच में एक बार फिर विराट कोहली और अब्राहम डी विलियर्स के ऊपर निर्भरता देखी गई थी और इन दोनों के आउट होते ही टीम बिखर गई थी।

इस सीजन हालांकि देवदत्त पडिक्कल ने सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी को अच्छे से निभाया है और निचले क्रम में क्रिस मौरिस ने भी अच्छे हाथ दिखाए हैं। इन दोनों को भी इस अहम मैच में रन बनाने की जरूरत होगी।

दोनों टीमों की गेंदबाजी की तुलना की जाए तो दिल्ली हावी है। उसके पास कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया जैसे नाम हैं जो लगातार टीम के लिए बेहतर कर रहे रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की जोड़ी भी बैंगलोर के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

वहीं बैंगलोर की गेंदबाजी भी अच्छी है। मौरिस, नवदीप सैनी और इसुरु उदाना ने लगातार अच्छा प्र्दशन कर टीम को कई अहम मैचों में जीत दिलाई है। इन तीनों के लिए एक अच्छी बात यह है कि दिल्ली के बल्लेबाजों का आत्मविश्वास इस समय कमजोर होगा जिस पर यह वार कर सकते हैं।

बैंगलोर के लिए अहम हथियार हैं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल जो अपनी फिरकी के जाल में किसी को भी फंसा सकते हैं।

दिल्ली बनाम बैंगलोर (Head to Head Record)

दिल्ली कैपिटल्स औऱ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल में कुल 24 मैच खेले गए हैं। जिसमें बैंगलोर ने 14 और दिल्ली ने 9 मैच जीते हैं और 1 मैच बेतीजा रहा है। पिछले पांच मैच की बात की जाए तो दिल्ली ने तीन और बैंगलोर ने दो मैच जीते हैं। बता दें कि बैंगलोर ने दिल्ली के खिलाफ आखिरी जीत 2018 में हासिल की थी। दिल्ली ने इस सीजन बैंगलोर के खिलाफ पहला मैच 59 रनों से जीता था। 

टीमें (सम्भावित) :

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, प्रवीण दुबे/ अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन,एनरिक नॉर्खिया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एबी डी विलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर,नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोइन अली/इसुरु उदाना, गुरकीरत सिंह मान/ शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस।
 


Cricket Scorecard

Advertisement