Cricket Image for IPL 2021, प्रीव्यू: पंजाब किंग्स के लिए विजयरथ पर सवार दिल्ली कैपिटल्स को रोकना हो (Image Source: Google)
विजयरथ पर सवार दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स आईपीएल के 14वें सीजन के 29 वें मैच में रविवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले अपने अगले मैच में जीत की लय जारी रखना चाहेगी।
पंजाब ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 34 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। उस मैच में कप्तान लोकेश राहुल ने पंजाब के लिए नाबाद 91 रनों की पारी खेली थी और टीम को एक बार फिर से उनसे ऐसी ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
पंजाब की सबसे बड़ी चिंता निकोलस पूरन और क्रिस गेल का न चल पाना है। पूरन आईपीएल इतिहास से पांचवें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जो एक सीजन में चार बार शून्य पर आउट हुए हैं।