Cricket Image for Delhi Capitals Won The Toss Against Sunrisers Hyderabad And Rishabh Pant Decided T (Image Source: Google)
दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 20वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।
दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला है। बीते सीजन का फाइनल खेल चुकी दिल्ली की टीम ने अब तक तीन मुकाबले जीते हैं और एक मे उसे हार मिली है। उसके खाते में छह अंक हैं और वह आठ टीमों की तालिका में तीसरे क्रम पर है।
इसी तरह हैदराबाद के साथ मामला उलटा है। उसने एक मैच जीता है जबकि उसे तीन में हार मिली है उसके खाते में सिर्फ दो अंक हैं और वह तालिका में सातवें स्थान पर है।