भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते सोमवार, 12 मई को अचानक से अपने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। गौरतलब है कि दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह (Delhi Team Coach Sarandeep Singh) विराट की टेस्ट रिटायरमेंट से बेहद हैरान हैं और उन्होंने विराट के संन्यास के बाद एक बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल, सरनदीप सिंह ने दुनिया को ये बताया है कि विराट कोहली इंग्लैंड टूर के लिए काफी उत्साहित थे और उसके लिए लगातार अभ्यास भी कर रहे थे। दिल्ली के कोच ने विराट के बारे में बात करते हुए ये भी खुलासा किया कि इंग्लैंड टूर की तैयारी के लिए विराट इंडिया ए की तरफ से खेलने वाले थे और उन्होंने वहां कम से कम 4 से 5 शतक ठोकने का लक्ष्य बना रखा था।
DELHI RANJI COACH ON STAR SPORTS:
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 12, 2025
"I spoke to Virat a few weeks ago and asked if he'd play county cricket to prepare for the England series. He said, 'I'll play 2 India A matches in England,' and added, 'I want to hit 4-5 centuries in the England series, like I did in 2018 when… pic.twitter.com/taXbuf2RkR
सरनदीप सिंह बोले, "मैंने कुछ सप्ताह पहले जब विराट रणजी ट्रॉफी मैच खेलने आए थे तब उनसे बात की थी। मैंने विराट से पूछा था कि क्या वो इंग्लैंड सीरीज की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने मुझसे कहा, 'मैं इंग्लैंड में इंडिया ए के 2 मैच खेलूंगा और मैं इंग्लैंड सीरीज में 4-5 शतक लगाना चाहता हूं, जैसा मैंने 2018 में किया था।"
VIDEO | Here's what ex-India spinner and Delhi coach Sarandeep Singh on Virat Kohli's retirement from Test cricket and his stint during his return to Delhi's Ranji side.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2025
"Not at all, there was no sign of him retiring from any form of cricket because he is coming to play red-ball… pic.twitter.com/0T5L6WpEcy