Advertisement

आईपीएल 2016 : 'करो या मरो' मुकाबले में दिल्ली का सामना हैदराबाद से

रायपुर, 19 मई | दिल्ली डेयरडेविल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के के अपने करो या मरो मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से शुक्रवार को भिड़ना है। दिल्ली के 12 मैचों में 12 अंक है। उसे अगर प्लेऑफ

Advertisement
आईपीएल 2016 : 'करो या मरो' मुकाबले में दिल्ली का सामना हैदराबाद से
आईपीएल 2016 : 'करो या मरो' मुकाबले में दिल्ली का सामना हैदराबाद से ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 19, 2016 • 07:11 PM

रायपुर, 19 मई | दिल्ली डेयरडेविल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के के अपने करो या मरो मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से शुक्रवार को भिड़ना है। दिल्ली के 12 मैचों में 12 अंक है। उसे अगर प्लेऑफ में जाना है तो अपने अंतिम लीग मैच में जीत हासिल करनी होगी। हार से टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर हैदराबाद की टीम 12 मैचों में 16 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है। डेविड वार्नर के नेतृत्व वाली हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।

दिल्ली को अपने पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अब उसकी कोशिश हैदराबाद के खिलाफ पिछली हारों को भुला कर जीत हासिल कप प्लेऑफ में जाने की होगी। क्विंटन डी कॉक, संजू सैमसन, करूण नायर और श्रेयस अय्यर इन सभी बल्लेबाजों की कोशिश हैदराबाद के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ रन बनाने की होगी। ज्यां पॉल ड्यूमिनी, हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मौरिस और कार्लोस ब्राथवेट के रहते टीम बड़े लक्ष्य को हासिल करने का माद्दा रखती है।

टीम की गेंदबाजी कप्तान जहीर खान, मोहम्मद समी पर निर्भर करेगी। लेकिन दिल्ली के लिए लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और टीम एक बार फिर उन पर काफी कुछ निर्भर करेगी।

दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम की बल्लेबाजी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान डेविड वार्नर के इर्द गिर्द ही रहेगी। हालांकि केन विलियिमसन,युवराज सिंह, मोइसिस हेनरिक्स ने भी टीम के लिए अच्छा योगदान दिया है।

हैदराबाद को मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी गेंदबाज आशीष नेहरा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में बरेंदर सरन टीम में शामिल किए जा सकते हैं। नेहरा के ना रहने से भुवनेश्वर कुमार, और मुस्ताफिजुर रहमान की जिम्मेदारी बढ़ गई है। इस दोनों ने अभी तक इस सत्र में सभी बल्लेबाजों को परेशान किया है। दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए इनसे पार पाना आसान नहीं होगा।

टीमें (संभावित) :

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), आशीष रेड्डी, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, बेन कटिंग, शिखर धवन, मोइजेज हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, अभिमन्यु मिथुन, इयोन मोर्गन, मुस्तफिजुर रहमान, नमन ओझा, विजय शंकर, करन शर्मा, बरेंदर सरन, त्रिमालसेट्टी सुमन, आदित्य तारे, केन विलियम्सन और युवराज सिंह।

दिल्ली डेयरडेविल्स: जहीर खान (कप्तान), अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद समी, शहबाज नदीम, मयंक अग्रवाल, जयंत यादव, नाथन कल्टर-नाइल, इमरान ताहिर, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, क्विंटन डी कॉक, पवन नेगी, क्रिस मौरिस, संजू सैमसन, कार्लोस ब्राथवेट, करुण नायर, ऋषभ पंत, जोएल पेरिस, सैम बिलिंग्स, चामा मिलिंद, प्रत्यूष सिंह, महिपाल लोमरोर, सईद खलील अहमद, अखिल हेरवाडकर, पवन सुयाल।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 19, 2016 • 07:11 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement