Advertisement

IPL-10: जेपी ड्यूमिनी की जगह दिल्ली डेयरडेविल्स ने टीम में शामिल किया यह खिलाड़ी

8 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज जेपी ड्यूमिनी की जगह दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल 10 के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन हिल्फेनहॉस को टीम में शामिल किया है।  34 वर्षीय बेन हिल्फेनहॉस इससे पहले दो आईपीएल सीजन के

Advertisement
Delhi Daredevils announce Ben Hilfenhaus as replacement for JP Duminy for IPL 10
Delhi Daredevils announce Ben Hilfenhaus as replacement for JP Duminy for IPL 10 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 08, 2017 • 02:32 PM

8 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज जेपी ड्यूमिनी की जगह दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल 10 के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन हिल्फेनहॉस को टीम में शामिल किया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 08, 2017 • 02:32 PM

34 वर्षीय बेन हिल्फेनहॉस इससे पहले दो आईपीएल सीजन के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का हिस्सा रहे थे। हिल्फेनहॉस ने पिछले साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं।

Trending

हिल्फेनहॉस ने ऑस्ट्रेलिया टी-20 लीग बिग बैश में इस सीजन में मेलबर्न स्टार्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और 20.75 की औसत से 20 विकेट हासिल किए। वह अब तक अपने टी-20 करियर में 90 मैचों में 21.24 की औसत और 7.45 की इकोनमी से 114 विकेट हासिल कर चुके हैं।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

उन्होंने आईपीएल में खेले गए 17 मैचों में 7.72 के इकोनमी से 22 विकेट चटकाए हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल के दसवें सीजन की शुरूआत से पहले साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने निजी कारणों के चलते इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके अलावा उनके साथी खिलाड़ी क्विंटन डि कॉक भी चोटिल होकर इस आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement