आईपीएल 2016 ()
राजकोट, 3 मई (Cricketnmore): ऋषभ पंत (69) और क्विंटन डी काक (46) के बीच पहले विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में मंगलवार को गुजरात लायंस को आठ विकेट से हरा दिया।
सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने दिल्ली को 150 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 17.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पंत ने 40 गेंदों में दो छक्के और नौ चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलने के अलावा डी काक के साथ पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, डी काक ने अपनी पारी में 45 गेंदें खलेते हुए एक छक्का और पांच चौके लगाए।