साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी कुछ साल खेले और अब उन्होंने अपनी पुरानी आईपीएल टीम के साथ बिताए गए कड़वे पलों की यादों को साझा किया है। बीते कुछ दिन डी विलियर्स के लिए काफी खास रहे हैं, एक तो उनके देश ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता और उससे 11 दिन पहले वो आईपीएल 2025 के फाइनल में भी मौजूद थे, जहां उनकी पूर्व टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल में अपना पहला खिताब जीता था।
हालांकि, अब एक इंटरव्यू में, डी विलियर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ अपने पहले तीन आईपीएल सत्रों के दौरान की कुछ अप्रिय यादों को याद किया। डी विलियर्स ने उस माहौल की कड़वी यादों को याद किया जिसने उन्हें अपने बचपन के कुछ नायकों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करते हुए भी कड़वी-मीठी यादें दीं।
उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, "मैं आपको नाम नहीं बताना चाहूंगा-जलने वाले लोग, आप जानते हैं लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स की हालत खस्ता थी। उस टीम में कई जहरीले किरदार थे। वहां कई दिग्गज खिलाड़ी थे, जो इसे मेरे लिए एक कड़वी-मीठी याद बनाता है। मैं आज भी उन दिनों को प्यार से याद करता हूं। मेरे जीवन और करियर के कुछ मुख्य बिंदु उस समय आए-खासकर ग्लेन मैकग्राथ और डेनियल विटोरी जैसे लोगों के साथ समय बिताना। ये मेरे हीरो थे और मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं उनसे थोड़ा डरता था।"