'दिल्ली डेयरडेविल्स में काफी ज़हरीले लोग थे', एबी डी विलियर्स ने पुराना IPL टीम को लेकर किए सनसनीखेज खुलासे
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का भी हिस्सा थे और उन्होंने अपनी पुरानी टीम को लेकर कई खुलासे किए हैं।

साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी कुछ साल खेले और अब उन्होंने अपनी पुरानी आईपीएल टीम के साथ बिताए गए कड़वे पलों की यादों को साझा किया है। बीते कुछ दिन डी विलियर्स के लिए काफी खास रहे हैं, एक तो उनके देश ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता और उससे 11 दिन पहले वो आईपीएल 2025 के फाइनल में भी मौजूद थे, जहां उनकी पूर्व टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल में अपना पहला खिताब जीता था।
हालांकि, अब एक इंटरव्यू में, डी विलियर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ अपने पहले तीन आईपीएल सत्रों के दौरान की कुछ अप्रिय यादों को याद किया। डी विलियर्स ने उस माहौल की कड़वी यादों को याद किया जिसने उन्हें अपने बचपन के कुछ नायकों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करते हुए भी कड़वी-मीठी यादें दीं।
उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, "मैं आपको नाम नहीं बताना चाहूंगा-जलने वाले लोग, आप जानते हैं लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स की हालत खस्ता थी। उस टीम में कई जहरीले किरदार थे। वहां कई दिग्गज खिलाड़ी थे, जो इसे मेरे लिए एक कड़वी-मीठी याद बनाता है। मैं आज भी उन दिनों को प्यार से याद करता हूं। मेरे जीवन और करियर के कुछ मुख्य बिंदु उस समय आए-खासकर ग्लेन मैकग्राथ और डेनियल विटोरी जैसे लोगों के साथ समय बिताना। ये मेरे हीरो थे और मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं उनसे थोड़ा डरता था।"
41 वर्षीय डी विलियर्स ने साउथ अफ्रीका में 2009 के आईपीएल सीजन का भी आनंद लिया। उस सीजन में उन्होंने सभी 15 मैच खेलकर 465 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था, जबकि डी विलियर्स ने 2008 और 2010 में कुल मिलाकर केवल 13 मैच खेले। आगे बोलते हुए डी विलियर्स ने कहा, "2009 अच्छा था। मैंने साउथ अफ्रीका में लगभग पूरा सीजन खेला, वापस आया और मुझे लगा कि मैं एक बेहतरीन खिलाड़ी बन जाऊंगा। फिर अचानक, मैं फिर से नहीं खेल रहा था ये मिश्रित भावनाएं थीं। मुझे बताया गया कि मुझे बरकरार रखा जाएगा और फिर अगले ही मिनट, मैंने खुद को नीलामी में देखा। मुझे पता भी नहीं था कि क्या हुआ था। बहुत सी अजीब चीजें हुईं।"
Also Read: LIVE Cricket Score
2011 की नीलामी में डी विलियर्स को आरसीबी ने अपने साथ शामिल कर लिया और वो विराट कोहली और क्रिस गेल के साथ उनके सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ी सुपरस्टार्स में से एक बन गए। 145 पारियों में 4511 रन बनाकर डी विलियर्स आरसीबी के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जो कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं।