रायपुर, 21 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाला मुकाबला किसी सेमीफाइनल से कम नहीं होगा। दोनों टीमों को प्लेऑफ में जाने के लिए इस मैच में जीत हासिल करनी ही होगी। लगातार तीन जीत हासिल करने वाली बेंगलोर की टीम 13 मैचों में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है। दिल्ली के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन वह अंकतालिका में छठवें स्थान पर है। वह बेंगलोर से नेट रनरेट के मामले में पीछे है।
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के भी इस समय 14 अंक है। दोनों ही टीमों को अभी एक-एक मैच खेलना है।
रविवार को होने वाला मुकाबला बेंगलोर की मजबूत बल्लेबाजी और दिल्ली की मजबूत गेंदबाजी के बीच का मुकबला होगा। बेंगलोर के पास विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल और शेन वाटसन जैसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस आईपीएल में नए रिकार्ड बनाए हैं।