Dhruv Shorey (IANS)
मोहाली, 4 जनवरी | ध्रुव शौरे (96) और नीतीश राणा (नाबाद 64) ने यहां आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में दिल्ली को पंजाब के खिलाफ बुरी स्थिति में जाने से बचा लिया। पंजाब ने पहली पारी में 313 रन बनाए। मैच के दूसरे दिन दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही थ। शौरे और राणा ने हालांकि 122 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट में जाने से बचाया।
दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 195 रन बना लिए हैं।
बलतेज सिंह ने अनुज रावत (0) को आउट कर दिल्ली को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। लेकिन फिर पंजाब दिल्ली के बल्लेबाजों को पूरे दिन रोक नहीं पाई। कुणाल चंदेला ने 31 रन बना शौरे के साथ टीम को 64 के कुल स्कोर तक पहुंचा दिया। सनवीर ने चंदेला को पवेलियन भेजा।