तिरुवनंतपुरम, 15 दिसंबर (CRICKETNMORE)| केरल ने यहां सेंट जेवियर्स कॉलेज ग्राउंड पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में दिल्ली को दूसरे दिन शनिवार को ही हार की तरफ धकेल दिया। केरल ने अपनी पहली पारी में 320 रन बनाए। दूसरे दिन अपनी पहली पार खेलने उतरी दिल्ली 139 रनों पर ही ढेर हो गई। केरल ने उसे फॉलो ऑन दिया, लेकिन स्थिति नहीं बदली। दिल्ली ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट महज 41 रनों पर ही खो दिए हैं।
वह अभी भी मेजबान केरल से 140 रन पीछे है। जिस तरह से केरल के गेंदबाज प्रदर्शन कर रहे हैं, उसको देखते हुए लगता है कि दिल्ली को इस मैच में पारी की हार का सामना करना पड़ेगा।
जलज सक्सेना ने पहली पारी में छह विकेट लेकर दिल्ली को कमजोर किया। दिल्ली के लिए पहली पारी में जोंटी सिद्धू ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। कप्तान ध्रूव शौरे ने 30 रनों का योगदान दिया।