पूरे देश में एक बार फिर से COVID-19 के मामलों में अचानक से उछाल देखने को मिल रहा है। कोविड के बढ़ते मामलों के चलते कई राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन भी लग चुका है वहीं, भारत में प्रमुख क्रिकेट गतिविधियां भी रुक गई हैं। कोविड की वापसी से फैंस काफी दुखी हैं और अपनी निराशा सोशल मीडिया पर व्यक्त कर रहे हैं।
इसी कड़ी में एक फैन ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस से एक सवाल पूछा जिसका दिल्ली पुलिस ने भी मज़ेदार जवाब दिया। इस ट्विटर यूज़र ने अपने सवाल में पूछा, 'क्या हम सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर क्रिकेट खेल सकते हैं ?'
इस सवाल के जवाब में, दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जवाब देते हुए कहा, "ये एक 'मूर्खतापूर्ण पॉइंट' है, सर। ये 'अतिरिक्त कवर' लेने का समय है। इसके अलावा, #DelhiPolice 'कैचिंग' में भी अच्छी है।”
That’s a ‘Silly Point’, Sir. It is time to take ‘Extra Cover’. Also, #DelhiPolice is good at ‘Catching’. https://t.co/tTPyrt4F5H
— #DelhiPolice (@DelhiPolice) January 7, 2022