विराट कोहली को जान का खतरा, भारतीय टीम की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी, दिल्ली में होना है पहला टी-20 (twitter)
29 अक्टूबर। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश टी20 मैच के मद्देनजर दिल्ली पुलिस को टीम इंडिया की सुरक्षा बढ़ाने के लिए आदेश जारी किए गए हैं।
ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक बेनाम लेटर मिला है, जिसमें ये लिखागया है कि टीम इंडिया और खाततौर पर कप्तान विराट कोहली खतरे में हैं।
वैसे इस बेनाम लेटर में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, जे.पी. नड्डा और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें खतरा में बताया गया है।