दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलेंगे ऋषभ पंत समेत कई स्टार खिलाड़ी, 17 अगस्त से होगी शुरूआत, देखें टीमें और पूरा शेड्यूल
Delhi Premier League 2024: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 ( के पहले सीजन का आगाज 17 अगस्त सो होगा। 6 टीमों के इस टूर्नामेंट में इंडियन प्रीमियर लीग के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा टूर्नामेंट का महिसा...
Delhi Premier League 2024: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 ( के पहले सीजन का आगाज 17 अगस्त सो होगा। 6 टीमों के इस टूर्नामेंट में इंडियन प्रीमियर लीग के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा टूर्नामेंट का महिसा संस्करण भी होगा, जिसमें कुल 4 टीमें खेलेंगी। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत औइशांत शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं हर्षित राणा और आयुष बदोनी में टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।
दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट ने हाल ही में जियो सिनेमा में अपने स्ट्रीमिंग पार्टनर की घोषणा की है। टूर्नामेंट का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर भी किया जाएगा।
Trending
दिल्ली प्रीमियर लीग की शुरूआत 17 अगस्त से होगी और 8 सितंबर को फाइनल मैच होगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होंगे। पहले सीजन में कुल 40 मैच खेले जाएंगे, जिसमें पुरुष वर्ग में 33 और मगिला वर्ग में 7 मैच होंगे।
टूर्नामेंट की छह टीमें इस प्रकार हैं, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़, पुरानी दिल्ली 6, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, वेस्ट दिल्ली लायंस और ईस्ट दिल्ली राइडर्स। वहीं महिला दिल्ली प्रीमियर लीग की टीमें होंगी, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, सेंट्रल दिल्ली क्वींस, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स।