'दिल्ली शर्मिंदा है अपने CM पर', गौतम गंभीर ने साधा केजरीवाल की चुप्पी पर निशाना; खुद हुए ट्रोल
Delhi ractor rally violence, Republic Day riots: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है।
Delhi ractor rally violence, Republic Day riots: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। गंभीर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकाली गई थी। इस दौरान जगह-जगह हिंसा देखने को मिली। इस हिंसा के बाद गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, 'पूरा दिन बीत चुका है लेकिन अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में तोड़फोड़ करने वाली भीड़ के खिलाफ एक भी टिप्पणी नहीं की है। पार्टी के हैंडल से पल्ट्री का बयान पर्याप्त है क्योंकि पंजाब में वोट अधिक महत्वपूर्ण हैं! दिल्ली शर्मिंदा है अपने CM पर।'
Trending
हालांकि इस ट्वीट के बाद यूजर्स गंभीर को ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने गंभीर पर तंज कसते हुए लिखा, 'आपको क्या लगता है प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस मुद्दे पर कब कमेंट करेंगे।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मोदी जी की टिप्पणी कहां है?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मोदी जी के बारे में क्या कहोगे वह प्रधानमंत्री हैं देश के और गृहमंत्री के बारे में भी। उन्हें चुप रहने के लिए किसने कहा है?'
When would HM & PM comment on it??
— OldThibido (@OldThibido) January 26, 2021
Where is the statement from Modi ji ?
— NoNo Patekar (@nanapatakarr) January 26, 2021What about @narendramodi, Desh Ka Pradhanmantri? What about @HMOIndia ? Who told them to keep silence?
— @kernelXNU (@kernelXNU) January 26, 2021बता दें कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर जगह-जगह हिंसा हुई थी। अब तक इस पूरे मामले में कुल 22 केस भी दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले में साज़िश को लेकर भी एफआईआर दर्ज कर सकती है। खबरों की मानें तो इस हिंसा के कारण 86 पुलिसकर्मी और कई किसान घायल हुए हैं।