दिल्ली बनाम बेंगलुरु: महिला टी20 लीग में आज कौन मारेगा बाजी?
महिला टी20 लीग का चौथा मुकाबला आज दिल्ली और बेंगलुरु के बीच वडोदरा के मैदान पर खेला जाना है। दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है, और दोनों के पास 2-2 अंक मौजूद हैं। जो भी टीम आज का मैच

महिला टी20 लीग का चौथा मुकाबला आज दिल्ली और बेंगलुरु के बीच वडोदरा के मैदान पर खेला जाना है। दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है, और दोनों के पास 2-2 अंक मौजूद हैं। जो भी टीम आज का मैच जीतेगी, वह सीधा पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। तो मुकाबला जबरदस्त होने वाला है!
प्लेइंग XI:
Trending
दिल्ली कैपिटल्स महिला (प्लेइंग इलेवन) : मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मारिजान कैप, सारा ब्राइस (विकेट कीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मनी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (प्लेइंग इलेवन) : स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनियल व्याट-हॉज, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेट कीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, एकता बिष्ट, जोशीता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह।
कैसा रहा टॉस?
बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि पिच शुरुआत में गेंदबाजों को मदद दे सकती है, इसलिए हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं। वहीं, दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस के बाद कहा कि वो भी चेज़ करना चाहती थीं, लेकिन अब उनके लिए बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना जरूरी होगा। दिल्ली की टीम में दो बदलाव हुए हैं, जेस जोनासेन और मरिज़ाने कैप को मौका दिया गया है।
पिच रिपोर्ट:
अंजुम चोपड़ा और मिथाली राज के मुताबिक, पिच स्किडी है और गेंद थोड़ा नीचा रह सकता है। बाउंड्री भी छोटी है, जिससे बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है। ड्यू भी अहम भूमिका निभा सकती है, इसलिए चेज़ करना सही फैसला साबित हो सकता है।
किन खिलाड़ियों पर होंगी नज़रें?
दिल्ली के लिए मेग लेनिंग, शैफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स अहम रोल निभाएंगी। गेंदबाजी में शिखा पांडे और राधा यादव से उम्मीदें रहेंगी। वहीं, बेंगलुरु की तरफ से स्मृति मंधाना, ऐलिस पेरी और रिचा घोष बड़ी पारियां खेल सकती हैं।
दिल्ली की टीम पिछले मुकाबले में मुंबई को हराकर आ रही है, जबकि बेंगलुरु ने गुजरात को मात दी थी। दोनों टीमें जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी।