दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में आज दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
इस मैच के लिए दिल्ली की टीम ने दो बड़े बदलाव किये है। डेनियल सैम्स की जगह टीम में शिमरोन हेटमायर को जगह मिली है तो वहीं पृथ्वी शॉ की जगह प्रवीण दुबे ने जगह बनाई है।
इस मैच की विजेता 10 नवंबर को होने वाले आईपीएल के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के साथ भिड़ेगी तो वहीं हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा। एक ओर जहां दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के हाथों अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था वहीं दूसरी तरफ वॉर्नर की कप्तानी वाले हैदराबाद ने विराट कोहली की अगुवाई वाले रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को हराकर फाइनल की ओर एक बढ़ाया।