मैनचेस्टर, 15 जुलाई| मेजबान इंग्लैंड ने गुरुवार से यहां ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए जोए डेनली को टीम से बाहर कर दिया है और उनकी जगह कप्तान जोए रूट की वापसी हुई है। स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूट के बिना पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज की टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है और अब उसकी कोशिश सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की होगी।
रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। पहले टेस्ट में रूट की जगह जैक क्रॉवले को शामिल किया गया था, जिन्होंने दूसरी पारी में 76 रन बनाए थे और इससे उनका टीम में स्थान बना हुआ है।
डेनली पहले टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और वह पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में 29 रन ही बना पाए थे।