Advertisement

दिनेश कार्तिक ने रचा इतिहास, खेली धमाकेदार पारी की क्रिकेट पंडितों के उड़ गए होश

  विशाखापट्नम, 29 मार्च | शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक के 126 रनों और गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर तमिलनाडु ने बुधवार को देवधर ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया-बी को हराकर खिताब अपने नाम कर

Advertisement
दिनेश कार्तिक, देवधर ट्रॉफी
दिनेश कार्तिक, देवधर ट्रॉफी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 29, 2017 • 06:32 PM

 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 29, 2017 • 06:32 PM

विशाखापट्नम, 29 मार्च | शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक के 126 रनों और गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर तमिलनाडु ने बुधवार को देवधर ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया-बी को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए थे। जवाब में इंडिया-बी की टीम 46.1 ओवर में 261 रनों पर आउट हो गई।

Trending

BREAKING: कोहली की जगह यह दिग्गज बनेगा आऱसीबी का कप्तान

इंडिया-बी के लिए गुरकीरत सिंह ने सर्वाधिक 64 रनों का स्कोर किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम ने अपने तीन विकेट महज 39 रनों पर ही गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर टीम को संकट से बाहर निकाला और नारायण जगदीशन (55) के साथ चौथे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी और फिर कप्तान विजय शंकर (21) के साथ पांचवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

91 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के लगाने वाले कार्तिक 241 के स्कोर पर रनआउट हुए। उनके जाने के बाद बाबा इंद्रजीत ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद रहते हुए टीम को 300 के पार पहुंचाया। इंडिया-बी के लिए धवल कुलकर्णी ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। अशोक डिंडा, चामा मिलिंद, अक्षर पटेल तथा हरप्रीत सिंह के हिस्से एक-एक विकेट आए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया-बी को मनमाफिक शुरुआत नहीं मिली और कप्तान पार्थिव पटेल (15) 19 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। शिखर धवन (45) और मनीष पांडे (31) ने टीम को संभाला और 83 के स्कोर तक टीम को ले गए। इसी स्कोर पर धवन पवेलियन लौट गए। ईशान जग्गी भी एक रन जोड़ कर आउट हो गए।  मनीष 93 के स्कोर पर रिटायर हर्ट हो गए थे। वह छठा विकेट गिरने के बाद फिर बल्लेबाजी करने आए। 

गुरकीरत ने हरप्रीत सिंह के चौथे विकेट के लिए 81 रन और फिर अक्षय कारनेवार (29) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 56 रन जोड़ते हुए टीम को पटरी पर लाने की कोशिश की। लेकिन वह सफल नहीं हुए और गुरकीरत के जाने के बाद इंडिया-बी लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। तमिलनाडु के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट राहिल शाह ने लिए। एम.मोहम्मद और साई किशोर ने दो-दो विकेट लिए। शंकर, वॉशिंगटन सुंदर और मुरुगुन अश्विन को एक-एक सफलता मिली। 

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Advertisement

TAGS
Advertisement