ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा है कि भले ही टीम को हाल के दौरों में टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन टीम आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बेहतर है। मैक्सवेल ने आईसीसी क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, "मुझे लगता है कि ये काफी अच्छे हैं। जब टीम साथ आएगी तो मेरे ख्याल से हम एक बेहतर स्थिति में होंगे। हम इसके लिए तैयार हैं।"
स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले करीब आठ महीने हो चुके हैं जबकि मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस और केन रिचर्डसन भी छह महीने से टीम के लिए नहीं खेले हैं। लेकिन यह सभी छह खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं।
मैक्सवेल ने कहा, "आप हमारे लाइन अप को देखें, इस टीम में मैच विनर्स हैं और इनका दिन होने पर ये विपक्षी टीम से मैच छीन सकते हैं। किसी भी दिन हमारा कोई भी खिलाड़ी हमें मैच जीता सकता है और जब भी ऐसा होगा किसी के लिए भी हमें रोकना मुश्किल होगा।"