India vs Australia 1st Test: भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की टेस्ट क्रिकेट में वापसी अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 23 गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बता दें कि चोट के चलते शुभमन गिल इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं औऱ उनकी जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए पडिक्कल को मौका मिला। मार्च 2024 में डेब्यू के बाद यह उनकी दूसरा टेस्ट मैच था।
पडिक्कल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर 0 पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने इस मामले में 76 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले साल 1948 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में दत्तू फडकर 22 गेंद खेलकर 0 पर आउट हुए थे।
Slowest ducks for India in Australia in Tests
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) November 22, 2024
23 balls - Devdutt Padikkal vs AUS, Perth, 2024
22 balls - Dattu Phadkar vs AUS, Melbourne, 1948
21 balls - Karsan Ghavri vs AUS, Melbourne, 1981
इससे अलावा वह बतौर भारतीय टॉप 3 में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा गेंद खेलकर 0 पर आउट होने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इससे पहले 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में राहुल द्रविड़ 19 गेंद खेलकर खाता नहीं खोल पाए थे। संजय मांजरेकर पहले नंबर पर हैं, जो 1992 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में हुए टेस्ट में 25 गेंद खेलकर 0 पर आउट हुए थे।
Longest ducks by Indian No.3s (balls faced):
— Abhishek Mukherjee (@ovshake42) November 22, 2024
25 Sanjay Manjrekar, Durban 1991-92
23 Devdutt Padikkal, Perth 2024-25