Advertisement

Devon Convey ने चुनी CSK की ऑलटाइम इलेवन, सिर्फ दो मैच खेलने वाले प्लेयर को किया टीम में शामिल

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे ने सीएसके की ऑलटाइम इलेवन का चुनाव किया है। अपनी टीम में कॉनवे ने ब्रावो को जगह नहीं दी है।

Advertisement
Devon Convey ने चुनी CSK की ऑल टाइम इलेवन, सिर्फ दो मैच खेलने वाले प्लेयर को किया टीम में शामिल
Devon Convey ने चुनी CSK की ऑल टाइम इलेवन, सिर्फ दो मैच खेलने वाले प्लेयर को किया टीम में शामिल (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 03, 2023 • 05:47 PM

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का टाइटल जीतकर पांचवीं बार यह खिताब अपने नाम किया है। सीएसके अब मुंबई इंडियंस के साथ सबसे ज्यादा बार (पांच) आईपीएल का टाइटल जीतने वाली टीम बन चुकी है। इस साल सीएसके को यह खिताब जितवाने में सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे ने भी काफी अहम योगदान किया। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने पूरे सीजन में 51.69 की औसत से रन बनाकर कुल 672 रन जड़े। यह बड़ा खिताब जीतने के बाद अब उन्होंने सीएसके की अपनी ऑलटाइम इलेवन का चुनाव किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 03, 2023 • 05:47 PM

बेन स्टोक्स को किया टीम में शामिल

Trending

डेवोन कॉनवे ने सीएसके की ऑलटाइम इलेवन चुनते हुए इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को भी शामिल किया है। कॉनवे के चुनाव से फैंस हैरान हैं, क्योंकि इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अब तक सीएसके के लिए सिर्फ दो आईपीएल मुकाबले खेले हैं जिसमें वह महज 15 रन ही बना सके थे। स्टोक्स इंजर्ड थे जिस कारण वह लगभग पूरा आईपीएल सीजन ही बेंच पर बैठे नज़र आए।

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: माही जैसा कोई नहीं! साल 2011 में थाला ने जीता था दिल; बेयरस्टो की तरह दंग खड़े थे इयान बेल

ड्वेन ब्रावो को नहीं मिली जगह

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ ने जहां एक तरफ बेन स्टोक्स को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सीएसके का लंबे समय तक एक अहम हिस्सा रहे कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को टीम में जगह नहीं दी है। यही वजह है फैंस कॉनवे की ऑलटाइम इलेवन से बहुत ज्यादा खुश नज़र नहीं आ रहे हैं।

डेवोन कॉनवे ने चुनी CSK ऑलटाइम इलेवन

Also Read: Live Scorecard

ऋतुराज गायकवाड़,  फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (C & WK), एल्बी मोर्कल, दीपक चाहर, लक्ष्मीपति बालाजी

Advertisement

Advertisement