न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट एक बड़ा सिरदर्द बनता जा रहा है। कई कीवी खिलाड़ी अपने देश से ज्यादा फ्रैंचाईजी क्रिकेट में खेलना पसंद कर रहे हैं और इसका असर न्यूज़ीलैंड क्रिकेट पर पड़ रहा है। ताज़ा घटनाक्रम में स्टार कीवी ओपनर डेवोन कॉनवे ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड के पूर्ण सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के बजाय आकस्मिक (कैजुअल) कॉन्ट्रैक्ट का विकल्प चुना है।
दूसरी ओर, उभरते हुए व्हाइट-बॉल बल्लेबाज़ फिन एलन ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (NZC) द्वारा उन्हें दिए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को अस्वीकार कर दिया है। कॉनवे ने साउथ अफ़्रीका की प्रीमियर टी-20 प्रतियोगिता SA20 के तीसरे संस्करण में खेलने के लिए आकस्मिक कॉन्ट्रैक्ट का विकल्प चुना है। ESPNcricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, कॉनवे के जनवरी 2025 में SA20 में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेलने की उम्मीद है।
कॉनवे को अफ़गानिस्तान के खिलाफ़ एकमात्र टेस्ट मैच और श्रीलंका के खिलाफ़ श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड की टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, भारत में भारत के खिलाफ़ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में उनके शामिल होने के बारे में कोई निश्चितता नहीं है। कॉनवे ने समर्थन के लिए न्यूज़ीलैंड क्रिकेट को धन्यवाद दिया और स्पष्ट किया कि ब्लैक कैप्स के लिए खेलना अभी भी मेरे लिए शिखर है।