न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने शनिवार (22 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। कॉनवे ने 58 गेंदों में सात चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टी-20 इंटरनेशनल में बतौर विदेशी बल्लेबाज सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड कॉनवे ने अपने नाम कर लिया। कॉनवे ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए टी-20 में नाबाद 90 रन की पारी खेली थी।
Highest men's T20I score against Australia in Australia:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 22, 2022
92* - Devon Conway today
90* - Virat Kohli in 2016
85 - Virat Kohli in 2020#T20WorldCup #AUSvNZ