Baby AB डेवाल्ड ब्रेविस ने चौकों-छक्कों की बारिश कर ठोके 138 रन, तोड़ा शिखर धवन का 18 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका ने अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की। सातवें स्थान के इस प्लेऑफ मुकाबले को साउथ अफ्रीका ने दो विकेट से जीता। साउथ अफ्रीका की
साउथ अफ्रीका ने अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की। सातवें स्थान के इस प्लेऑफ मुकाबले को साउथ अफ्रीका ने दो विकेट से जीता। साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो रहे डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्होंने 130 गेंदों में 11 चौकों और 7 छक्कों की मकक से 138 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ उन्होंने शिखर धवन का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Baby AB के नाम से मशहूर ब्रेविस एक अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 6 पारियों 506 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले। ब्रेविस ने भारत के खिलाफ 65 रन, युगांडा के खिलाफ 104 रन, आयरलैंड के खिलाफ 96 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 97 रन, श्रीलंका के खिलाफ 6 रन और बांग्लादेश के खिलाफ 138 रन की पारी खेली।
Trending
इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन के नाम था, जिन्होंने 2004 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में 7 पारियों मे तीन शतक औऱ एक अर्धशतक के दम पर 505 रन बनाए थे।
मौजूदा अंडर-19 वर्ल्ड कप की बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के हसीबुल्लाह खान हैं, जिन्होंने 6 मैचों में कुल 380 रन बनाए हैं।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बता दें कि 12 औऱ 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए 18 वर्षीय ब्रेविस का नाम भी शॉर्टलिस्ट हुए है। उन्होंने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा है।