19 वर्षीय साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस दुनियाभर में 'बेबी एबी' के नाम से जाने जाते हैं। क्रिकेट के मैदान पर डेवाल्ड ब्रेविस 360 डिग्री शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं जिस वज़ह से फैंस उनमें साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज कप्तान एबी डी विलियर्स की झलक देखते हैं। लेकिन, हाल ही में खुद बेबी एबी ने यह साफ कर दिया है कि एब डी विलियर्स उनकी पहली पसंद नहीं हैं।
सचिन तेंदुलकर हैं ब्रेविस की पसंद: डेवाल्ड ब्रेविस ने हाल ही में एक जाने माने यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उनके साथ रेपिड फायर राउंड हुआ। ब्रेविस से पूछा गया कि आप किसके साथ बैटिंग करना चाहेंगे, सचिन तेंदुलकर या विराट और डी विलियर्स?
इस सवाल को सुनकर बिना समय गंवाए बेबी एबी ने महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का नाम लिया। डेवाल्ड ब्रेविस के रिएक्शन से यह साफ है कि वह क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली और एबी डी विलियर्स से काफी ऊपर रखते हैं। बता दें कि आईपीएल में डेवाल्ड मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं और आईपीएल 2022 के दौरान उन्होंने काफी समय सचिन तेंदुलकर के साथ बिताया है।
