Advertisement

VIDEO: धनंजय डी सिल्वा Funny तरीके से हुए हिट विकेट आउट,निराश होकर बल्ले से छुपाया चेहरा

श्रीलंका के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva Hit Wicket) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा। डी सिल्वा ने 95 गेंदों का सामना करते

Advertisement
 Dhananjaya de Silva dismissed hit wicket after demolishing his stumps attempting to prevent the bal
Dhananjaya de Silva dismissed hit wicket after demolishing his stumps attempting to prevent the bal (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 22, 2021 • 11:48 AM

श्रीलंका के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva Hit Wicket) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा। डी सिल्वा ने 95 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों की मदद से 61 रनों की पारी खेली और बड़े ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हिट विकेट आउट हो गए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 22, 2021 • 11:48 AM

डी सिल्वा दूसरे दिन 56 रनों से खेलने उतरे थे।

Trending

पारी के 95वें ओवर में शैनन गेब्रियल ने आउटसाइड ऑफ स्टंप पर शॉर्ट गेंद डाली,  जिसे डी सिल्वा ने हल्के हाथों से खेला। बल्ले के किनारे पर लगकर गेंद बाउंस हो गई और विकेट की तरफ चली गई। डी सिल्वा ने पीछे मुड़कर गेंद को विकेट पर लगने से बचाने के लिए बल्ला घुमाया, लेकिन गेंद फिर बल्ले के किनारे पर लगकर उछल गई। एक बार फिर गेंद को विकेट पर लगने से बचाने के लिए उन्होंने दोबारा बल्ला घुमाया, जो लेग स्टम्प पर लगा और गिल्लियां बिखर गई। 

ऐसे आउट होने के बाद डी सिल्वा को विश्वास नहीं हुआ कि उनका साथ क्या हुआ। निराश होकर उन्होंने अपना चेहरा बल्ले से ढक लिया।  

दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी

डी सिल्वा के नाम अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। वह टेस्ट क्रिकेट में दो बार हिट विकेट आउट होने वाले दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 2019 में श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में खेले गए टेस्ट में भी डी सिल्वा हिट विकेट आउट हुए थे।

इससे पहले रोमेश कालुविथाराना साल 1997 में टेस्ट में दो बार हिट विकेट आउट हुए थे। 
 

Advertisement

Advertisement