चौथे वन डे मैच में मौसम नहीं बनेगा खलनायक
धर्मशाला में शुक्रवार को होने वाले चौथे वन डे मैच में मौसम खलनायक नहीं बनेगा। हालांकि पश्चिमी
धर्मशाला, 15 अक्टूबर (हि.स.) । धर्मशाला में शुक्रवार को होने वाले चौथे वन डे मैच में मौसम खलनायक नहीं बनेगा। हालांकि पश्चिमी हवाओं के सक्रिय होने से मंगलवार को यहां बारिश हुई जिससे आयोजकों को डर सताने लगा है। लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि 17 अक्टूबर को प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि 15 अक्टूबर से मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा। हुदहुद के प्रभाव से हिमाचल में अभी पश्चिमी हवाएं सक्रिय हैं, लेकिन यह प्रभाव आंशिक है। 16 को भी हवाएं और हल्की बारिश हो सकती हैं, लेकिन 17 अक्टूबर को मौसम साफ रहने की पूरी संभावना है।
Trending
उधर, मैच के सफल आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिशन (एचपीसीए) ने खनियारा स्थित इंद्रुनाग मंदिर में पूजा-अर्चना भी की है। पांच वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। हुदहुद के कारण विशाखापत्तनम में होने वाला तीसरा वनडे रद करना पड़ा था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द