Virat Kohli ()
धर्मशाला, 17 अक्टूबर (हि.स.)। पिछले मैच में हाफ सेंचुरी मारकर फॉर्म में वापसी कर रहे भारतीय टीम के उपकप्तान और ऑल रांउडर विराट कोहली का कहना है कि उन्होंने पिछले दिनों में बल्लेबाजी को लेकर जमकर प्रैक्टिस की है।
कोहली ने कहा कि यह जरूरी नही होता कि हर खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहे। उन्होंने कहा कि उनके साथ पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी में सब ठीक नही रहा। मैं बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नही हो पाया लेकिन आने वाले मैचों में मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं टीम के लिए बड़ा स्कोर कर सकूं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुए पिछले मैच में अर्धशतक बनाकर मेरे अंदर आत्मविश्वास जागा है जिसका फायदा आगामी मैचों में मिलेगा।