Advertisement
Advertisement
Advertisement

धर्मशाला में आईपीएल के अनुभव का मिलेगा लाभ : विराट कोहली

पिछले मैच में हाफ सेंचुरी मारकर फॉर्म में वापसी कर रहे भारतीय टीम के उपकप्तान और ऑल रांउडर

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 07:07 PM

धर्मशाला, 17 अक्टूबर (हि.स.)। पिछले मैच में हाफ सेंचुरी मारकर फॉर्म में वापसी कर रहे भारतीय टीम के उपकप्तान और ऑल रांउडर विराट कोहली का कहना है कि उन्होंने पिछले दिनों में बल्लेबाजी को लेकर जमकर प्रैक्टिस की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 07:07 PM

कोहली ने कहा कि यह जरूरी नही होता कि हर खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहे। उन्होंने कहा कि उनके साथ पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी में सब ठीक नही रहा। मैं बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नही हो पाया लेकिन आने वाले मैचों में मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं टीम के लिए बड़ा स्कोर कर सकूं।

Trending

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुए पिछले मैच में अर्धशतक बनाकर मेरे अंदर आत्मविश्वास जागा है जिसका फायदा आगामी मैचों में मिलेगा।

गुरूवार को मैदान में अभयास करने पंहुचे कोहली ने मीडिया बॉक्स में पत्रकारों से बातचीत में उनकी फार्म को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में कहा कि कोई भी खिलाड़ी रनिंग मशीन नही होता। कई बार लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर पाना संभव नही होता है।

उन्होंने अपने प्रशसंकों से भी किसी खिलाड़ी के पिछले रिकॉर्ड को नजरअंदाज नही करने की बात कही।

वहीं वेस्टइंडीज की टीम के प्रदर्शन पर कोहली ने कहा कि यह टीम पिछले कुछ समय से काफी मैच्योयुरिटी के साथ खेल रही है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज की टीम के खिलाड़ी काफी अच्छी बल्लेबाली कर रहे हैं जिसका फायदा भी उन्हें मिला है।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री के टीम के साथ जुडऩे पर कोहली ने कहा कि उनके टीम के साथ जुडऩे से टीम का हौसला बढ़ा है। टीम के खिलाड़ी उनके साथ काफी सहज महसूस करते हैं और उनके द्वारा दिए जा रहे टिप्स भी काफी फायदेमंद साबित हो रहे हैं।
 
पिच को लेकर कोहली ने कहा कि धर्मशाला की पिच अन्य मैदानों से काफी भिन्न रहती है। इस पिच में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी काफी कुछ रहता है। बल्लेबाज अगर धैर्य के साथ बल्लेबाजी करे तो अच्छे बड़े शॉट खेल सकते हैं।

उन्होंने कहा कि वह आई.पी.एल. के अलावा यहां बीते साल इंगलैंड के साथ हुए वन डे में भी खेल चुके हैं जिसका फायदा उन्हें कल होने वाले मैच में जरूर मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement