गॉल (श्रीलंका), 13 अगस्त | श्रीलंका के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भारतीय टीम ने पहली पारी में 375 रनों का स्कोर खड़ा कर 192 रनों की बढ़त लेने के बाद श्रीलंका की दूसरी पारी में दो विकेट भी चटका डाले। श्रीलंका ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर पांच रन बना लिए हैं। हालांकि दूसरी पारी में वे अभी भी 187 रन पीछे हैं और उनके आठ विकेट बचे हुए हैं।
धम्मिका प्रसाद तीन रन, जबकि करियर की विदाई श्रृंखला खेल रहे दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा एक रन बनाकर नाबाद लौटे।
दिन का खेल खत्म होने से कुछ ही पहले 117.4 ओवर खेलने के बाद भारतीय पारी समाप्त हुई। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी के हीरो रहे स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा को सीधे आक्रमण पर बुलाया। अश्विन ने पहले ही ओवर में दिमुथ करुणारत्ने को, जबकि मिश्रा ने दूसरे ओवर में कौशल सिल्वा को पवेलियन की राह दिखा दी। दोनों ही बल्लेबाज खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे।