Advertisement

धवन और पुजारा के शतकीय पारी से बौना साबित हुआ श्रीलंका, पहले दिन भारत ने 3 विकेट पर 399 रन बनाए

गॉल, 26 जुलाई | भारत ने यहां गॉल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत

Advertisement
शिखर धवन और पुजारा
शिखर धवन और पुजारा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 26, 2017 • 05:55 PM

गॉल, 26 जुलाई | भारत ने यहां गॉल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 26, 2017 • 05:55 PM

पहले दिन के खेल का पूरा स्कोरकार्ड हिन्दी में

चेतेश्वर पुजारा 144 रन बनाकर क्रिज पर जमे हुए हैं। उनके साथ अजिंक्य रहाणे 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 190 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। उन्होंने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 253 रनों की साझेदारी की। भारत ने अपना पहला विकेट अभिनव मुकुंद (12) के रूप में 27 के कुल स्कोर पर पहले सत्र में खोया।

इसके बाद धवन और पुजारा ने टीम को संभाला। धवन दूसरा सत्र खत्म होने से कुछ देर पहले आउट हुए। धवन ने अपनी धमाकेदार पारी में 168 गेंदों का सामना किया और 31 चौके जड़े। कप्तान विराट कोहली तीन रन ही बना सके।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

इसके बाद पुजारा और रहाणे ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हो चुकी है। श्रीलंका की तरफ से तीनों विकेट नुवान प्रदीप ने लिए।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement