वर्ल्ड कप में लगातार नौ मैच जीतकर धोनी ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप के पूल बी के मैच में आयरलैंड को हराकर वर्ल्ड कप में लगातार नौ मैच जीतकर एक नया
नई दिल्ली, 10 मार्च, (CRICKETNMORE) । भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप के पूल बी के मैच में आयरलैंड को हराकर वर्ल्ड कप में लगातार नौ मैच जीतकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले वर्ल्ड कप में भारत के लिए लगातार आठ मैच जीतने का रिकॉर्ड बतौर कप्तान सौरभ गांगुली के नाम था।
धोनी की अगुवाई में भारत ने 2011 के पिछले वर्ल्ड कप में चेन्नई में वेस्टइंडीज को हराकर जीत का सिलसिला शुरू किया था, और उसके बाद लगातार चार मैच जीतकर वर्ल्ड कप पर क़ब्ज़ा किया था।भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में भी अपने पहले पाँच मैच जीत चुकी है। इस तरह भारतीय टीम वर्ल्ड कप में लगातार नौ मैच जीत चुकी है और सभी मैचों में भारत की कप्तानी धोनी के हाथ में थी।
Trending
इससे पहले, सौरभ गांगुली की कप्तानी में 2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने लगातार आठ मैच जीते थे। भारत 2003 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का उपविजेता रहा था।