धोनी रिव्यू सिस्टम 'DRS' का दिखा कमाल, इमाम-उल-हक इस तरह से हुए आउट WATCH Images (Twitter)
23 सितंबर। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में धोनी की अक्लमंदी का फिर कमाल देखने को मिला जब युजवेंद्र चहल की गेंद पर इमाम-उल-हक एल्बी डब्लू आउट हुए। स्कोरकार्ड
हुआ ये कि 8वें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर इमाम-उल-हक चमका खा गए और गेंद उनकी पैड पर जा सकी। जिसके बाद चहल ने अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया।
इसके बाद धोनी ने अपना करिश्मा दिखाया और रोहित को डीआरएस लेने की गुजारिश की। रोहित शर्मा के द्वारा रिव्यू लेने के बाद टीवी अंपायर ने आखिर में इमाम- उल - हक को एल्बी डब्लू आउट करार दे दिया।