आईपीएल का 13वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है लेकिन वो कौन सी चार टीमें है जो प्लेऑफ में जगह बनाएगी ये अभी तक पक्का नहीं हो सका है। प्लेऑफ के बारे में सोच विचार करने से ज्यादा सभी क्रिकेट दिग्गजों व क्रिकेट फैंस की नजर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल भविष्य पर है।
गौरतलब है की धोनी अगले साल भी आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते है लेकिन वो कौन सी टीम में होंगे ये कहना थोड़ा मुश्किल होगा। बता दें कि 2020 आईपीएल से पहले चेन्नई मैनेजमेंट के एक बड़े सूत्र ने यह खबर दी थी कि धोनी अपना नाम आईपीएल 2021 नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दर्ज करवाएंगे और वो चाहते हैं कि चेन्नई की टीम उन्हें कम दाम में खरीदे।
उस समय टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए सीएसके के सूत्रों ने कहा था कि वो 'Right To Match' कार्ड का इस्तेमाल करके धोनी को कम दाम पर खरीदेंगे और वो कप्तान होने के नाते चेन्नई के लिए बड़ी रकम छोड़ सकते है।
