Advertisement

लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने कहा, बलिदान चिन्ह पहनना धोनी का निजी फैसला

8 जून। सेना के दक्षिण पश्चिमी कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने कहा है कि विश्व कप के दौरान अपने दस्ताने पर सेना का बलिदान चिन्ह पहनना भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान...

Advertisement
फ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने कहा, बलिदान चिन्ह पहनना धोनी का निजी फैसला Images
फ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने कहा, बलिदान चिन्ह पहनना धोनी का निजी फैसला Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 08, 2019 • 03:55 PM

8 जून। सेना के दक्षिण पश्चिमी कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने कहा है कि विश्व कप के दौरान अपने दस्ताने पर सेना का बलिदान चिन्ह पहनना भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का निजी फैसला है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 08, 2019 • 03:55 PM

मैथसन ने शनिवार को यहां इंडियन मिलिट्री अकादमी में आयोजित पासिंग डे परेड में संवाददाताओं से कहा, "धोनी का यह निजी फैसला है। यह धोनी और आईसीसी के बीच का मामला है।"

Trending

मैथसन ने कहा कि इस मामले में सेना को नहीं घसीटा जाना चाहिए। बकौल मैथसन, "आप जो भी कह रहे हैं, वह धोनी का निजी फैसला है। आईसीसी इस मामले पर फैसला लेगा।"

दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए विश्व कप के पहले मुकाबले के दौरान धोनी को बलिदान बैज के साथ कीपिंग करते देखा गया था। बलिदान चिन्ह स्पेशल फोर्सेस का चिन्ह है, जो पैराशूट रेजीमेंट का हिस्सा है। सिर्फ पैरामिलिट्री कमांडो ही इस चिन्ह को धारण कर सकते हैं।

Advertisement

TAGS MS Dhoni
Advertisement