Advertisement

भारत-इंग्लैंड के वर्ल्ड कप मैच को लेकर माइकल होल्डिंग का आया बड़ा बयान,बोले धोनी के चेहरे पर देखा..

लंदन, 7 जून। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने हाल में अपनी किताब में वर्ल्ड कप-2019 में भारत का इंग्लैंड के साथ खेले गए मैच में रनों के लक्ष्य का पीछा किए जाने पर सवाल उठाया था। लेकिन इस मामले

Advertisement
Michael Holding
Michael Holding (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 07, 2020 • 12:58 PM

लंदन, 7 जून। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने हाल में अपनी किताब में वर्ल्ड कप-2019 में भारत का इंग्लैंड के साथ खेले गए मैच में रनों के लक्ष्य का पीछा किए जाने पर सवाल उठाया था। लेकिन इस मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया, जब पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि पाकिस्तान को नॉकआउट में पहुंचने से रोकने के लिए भारत जानबूझकर इंग्लैंड से हारा था। हालांकि अब वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने भी इस मामले में अपनी राय रखी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 07, 2020 • 12:58 PM

होल्डिंग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ईमानदारी से कहूं तो बहुत से लोग वो मैच देख रहे थे। लेकिन उनके अंदर बेन स्टोक्स जैसे ख्याल नहीं आए होंगे कि भारत ने जीतने की कोशिश नहीं की।

Trending

उन्होंने कहा, ये कोई ऐसा मैच नहीं था जिसे भारत को जीतना ही था। लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई ये कहेगा कि टीम की रणनीति है कि हमें इस मैच में हारना है। मैंने मैच देखा और ऐसा लगा कि भारत अपना शत-प्रतिशत नहीं दे रहा है।

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, लेकिन ये कोई मुद्दा नहीं है कि वो जीतना नहीं चाहते थे। धोनी के चेहरे से लग रहा था कि वो इस मैच को किस कदर जीतना चाहते हैं। तो मेरे हिसाब से नहीं लगता कि टीम का ये निर्णय होगा कि हमें हारना है।
 

Advertisement

Advertisement