India A Vs South Africa A 2nd Unofficial Test Highlights: बेंगलुरु में खेले गए दूसरे चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट में ध्रुव जुरेल के दोनों पारियों में शतकों के बावजूद इंडिया ए को साउथ अफ्रीका ए ने 5 विकेट से हराकर दो मैचों की यह सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर खत्म की। भारत ने पहली पारी में जुरेल के नाबाद 132 रन के दम पर 255 का स्कोर खड़ा किया था, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 127* रन और हर्ष दुबे ने 84 रन जोड़े। लेकिन 417 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ए ने हर्मन, सेनोकवाने, हमज़ा, बावुमा और एस्टरहुइज़न के अर्धशतकों की बदौलत आसान जीत दर्ज की।
इंडिया ए ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही। अभिमन्यु ईश्वरन बिना खाते खोले आउट हो गए, वहीं केएल राहुल, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। कप्तान ऋषभ पंत ने 24 रन बनाए, लेकिन असली जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल ने निभाई।
जुरेल ने शानदार संयम दिखाते हुए 175 गेंदों में नाबाद 132 रन की पारी खेली और निचले क्रम के साथ मिलकर भारत को 255 तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका की ओर से टियान वैन वूरन ने 4 विकेट, जबकि मोरेकी और सुब्रायन ने 2-2 विकेट झटके।