Dhruv Jurel Story: मां ने सोने की चेंन बेचकर दिलाई थी क्रिकेट किट, अब बेटा भारत के लिए खेलेगा टेस्ट क्रिकेट
विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल का भारतीय टेस्ट टीम में सेलेक्शन हुआ है। वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा हैं।
Dhruv Jurel Story: क्रिकेट और क्रिकेटरों से जुड़ी कई ऐसी अनसुनी कहानियां हैं जिसे जानकर फैंस बिल्कुल दंग रह जाते हैं ऐसी ही एक कहानी है भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की। ध्रुव जुरेल ने लगातार मेहनत करके भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई है। वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बने हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उनके माता-पिता ने भी काफी बलिदान किया।
मां से बेच दी सोने की चेंन
Trending
ध्रुव जुरेल ने काफी कम उम्र में ही एक क्रिकेटर बनने का सपना देख लिया था। जब वो 14 साल के थे तब उन्होंने अपने पिता से एक कश्मीरी विलो बैट की मांग की। ये बैट काफी महंगा था, लेकिन पिता ने जैसे-तैसे करके अपने बेटे की इच्छा पूरी की और उन्हें बैट दिलाया। लेकिन, जब ध्रुव ने पूरी क्रिकेट किट मांगी तब पिता बेटे की ये इच्छा पूरी करने में असमर्थ थे।
Dhruv Jurel talked about the sacrifices of his parents after getting the maiden India Call Up!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 13, 2024
#CricketTwitter #India #INDvENG #DhruvJurel pic.twitter.com/HudQUVCUn4