नहीं सोचा था भारतीय पिचों में इतना बदलाव होगा: सोढ़ी
कोलकाता, 25 मार्च | न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज इंदरबीर सिंह सोढ़ी ने शुक्रवार को कहा कि भारत की पिचों में उनकी उम्मीद से भी बढ़कर बदलाव आए हैं। न्यूजीलैंड के इस स्पिन गेंदबाज ने भारत में जारी टी-20 विश्व कप
कोलकाता, 25 मार्च | न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज इंदरबीर सिंह सोढ़ी ने शुक्रवार को कहा कि भारत की पिचों में उनकी उम्मीद से भी बढ़कर बदलाव आए हैं। न्यूजीलैंड के इस स्पिन गेंदबाज ने भारत में जारी टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट में अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में पांच विकेट चटकाए हैं। नागपुर में भारत के खिलाफ पहले मुकाबले के दौरान उन्होंने 18 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
बांग्लादेश के साथ अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले से पहले सोढ़ी ने कहा, "सच कहूं तो, मैंने नहीं सोचा था कि इन पिचों में इतना बदलाव आएगा। अधिकतर टूर्नामेंटों में यहां बल्लेबाजी ही बेहतरीन होती है, लेकिन उनके लिए इसमें इतना बदलाव होना असंभव है।"
सोढ़ी ने कहा, "हमने कई जिलों के लिए घरेलू क्रिकेट खेले हैं, लेकिन यहां खेलन हमेशा से अच्छा रहा। मिशेल सांटर एक अच्छे दोस्त हैं और बेहतरीन साझेदार। मैं अपनी ओर से उनका समर्थन करने की कोशिश करता हूं।"
सोढ़ी ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "अगर विभिन्न परिस्थितियों की बात हो, तो केन काफी अच्छे कप्तान हैं और उनकी बल्लेबाजी कौशल एक सकारात्मक बात। मैं चाहता हूं कि आगामी वर्षो में वह इस खेल को जारी रखेंगे। यह न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए काफी अच्छा होगा।"
स्पिन गेंदबाज का मानना है कि भले ही बांग्लादेश इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो, लेकिन वह इस टीम को कमजोर नहीं समझेंगे।
एजेंसी
Trending