भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। शुभमन गिल अक्सर सचिन तेंदुलकर की 23 साल की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर ट्रेंड होते रहते हैं। इस बीच शुभमन गिल ने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद लोगों को लग रहा है कि गिल और सारा का ब्रेकअप हो गया है।
शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। शुभमन गिल ने तस्वीर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, ' Sigma rule no.1' शुभमन गिल का ये रूल उनकी टीशर्ट पर लिखा है। गिल की टीशर्ट पर लिखा है, 'परियों के प्यार में मत पड़ो।'
शुभमन गिल की यह तस्वीर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और यूजर्स जमकर इसपर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'शहर में ढिढोंरा पिटवा दो मामा गिल का ब्रेकअप हो गया है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई सारा ने ब्रेकअप कर दिया क्या?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या सारा तेंदुलकर डेविल है?'

