रांची वनडे के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुक्री कोनराड से हैंडशेक नहीं किया। यह मामला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि हाल ही में कोनराड ने भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया था।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए पहले वनडे में शानदार 135 रन की शतकीय पारी खेलने के बाद विराट कोहली एक और वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद एक छोटा-सा क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुछ फैन्स का दावा है कि कोहली ने साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुक्री कोनराड का हैंडशेक इग्नोर कर दिया।
वीडियो में दिखता है कि पोस्ट-मैच हैंडशेक लाइन के दौरान कोहली चलते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन वह कोनराड से हाथ मिलाते नहीं दिखते। वह आगे जाकर साउथ अफ्रीका के अन्य सपोर्ट स्टाफ को ग्रीट करते हैं और यहीं क्लिप खत्म हो जाती है। वीडियो इतना छोटा है कि साफ नहीं हो पा रहा है कि कोहली ने हैंडशेक स्किप किया या शायद वीडियो शुरू होने से पहले या बाद में उन्होंने अभिवादन कर लिया हो।